Breaking News

आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र कोयला गांव में बुधवार की देर रात आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गया है. घटना में पंकज कुमार नामक एक व्यक्ति के झुलसने की भी खबर है. जिसे इलाज के लिए गोगरी के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही आग से एक घोड़ी भी झुलस गया है.




बताया जाता है कि देर रात सहदेव यादव के घर से आग की लपटें उठने लगी और देखते ही देखते आग ने बगल के पंकज यादव के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग बुझाने के दौरान पंकज यादव बुरी तरह से झुलस गये. साथ ही उनके आंगन में बंधा घोड़ी भी आग की चपेट में आ गया.

आग से सहदेव यादव, पंकज यादव और चंदेश्वरी यादव की घर मे रखे अनाज, कपड़े, बर्तन व नगदी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. कहा जा रहा है कि आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है.



Check Also

पोखर में उफनता मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

पोखर में उफनता मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

error: Content is protected !!