Breaking News
IMG 20211222 WA0023

NH-31 पर वाहन चेकिंग के दौरान चोरी का सूमो के साथ पांच चोर धराया

20211222 181109

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बगुलबा ढाला के समीप वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार की देर रात एक सूमो गोल्ड वाहन के साथ पांच शातीर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार एवं पुलिस बल के द्वारा नवगछिया के तरफ से आ रही एक गाड़ी को रोका गया और पूछताछ करने पर गाड़ी चोरी का होने पर सभी को गिरफतार कर लिया गया. पुलिस के पूछताछ के दौरान वाहन चोरी का होने का उद्भेदन हुआ.





बताया जाता है कि पुलिस के द्वारा जब्त सूमो गोल्ड वाहन में दो नंबर प्लेट लगा हुआ पाया गया. जिसका नंबर JH CB 9752 एवं BR 51 P0250 था. गिरफ्तार चोर की पहचान झारखंड के दुमका जिले केछोटू यादव उर्फ आशीष रंजन (साकीन चिल्दरा थाना सरैया), राजा मंडल उर्फ संतोष कुमार (पिता किशोर मंडल साकीन नगर थाना दुमका), जीतन कुमार पाल (पिता मौसरन पाल, साकीन खैरी, थाना मुफस्सिल), आकाश कुमार (पिता सुरेश राम साकीन दंगलपारा वार्ड नं 5 सदर थाना) एवं संजू साह उर्फ सौरभ साह (पिता मंटू साह साकीन हरना कुंडी काली मंदिर थाना मुफस्सिल) के रूप में हुई हैं.

20211222 19380720211222 193130

मामले पर पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया है कि शक के आधार पर सूमो गोल्ड वाहन को चेकिंग के लिए रोका गया था और जांच में गाड़ी चोरी का होने का मामला उजागर होने पर सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर सभी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.



Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!