NH-31 पर वाहन चेकिंग के दौरान चोरी का सूमो के साथ पांच चोर धराया
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बगुलबा ढाला के समीप वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार की देर रात एक सूमो गोल्ड वाहन के साथ पांच शातीर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार एवं पुलिस बल के द्वारा नवगछिया के तरफ से आ रही एक गाड़ी को रोका गया और पूछताछ करने पर गाड़ी चोरी का होने पर सभी को गिरफतार कर लिया गया. पुलिस के पूछताछ के दौरान वाहन चोरी का होने का उद्भेदन हुआ.
बताया जाता है कि पुलिस के द्वारा जब्त सूमो गोल्ड वाहन में दो नंबर प्लेट लगा हुआ पाया गया. जिसका नंबर JH CB 9752 एवं BR 51 P0250 था. गिरफ्तार चोर की पहचान झारखंड के दुमका जिले के छोटू यादव उर्फ आशीष रंजन (साकीन चिल्दरा थाना सरैया), राजा मंडल उर्फ संतोष कुमार (पिता किशोर मंडल साकीन नगर थाना दुमका), जीतन कुमार पाल (पिता मौसरन पाल, साकीन खैरी, थाना मुफस्सिल), आकाश कुमार (पिता सुरेश राम साकीन दंगलपारा वार्ड नं 5 सदर थाना) एवं संजू साह उर्फ सौरभ साह (पिता मंटू साह साकीन हरना कुंडी काली मंदिर थाना मुफस्सिल) के रूप में हुई हैं.
मामले पर पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया है कि शक के आधार पर सूमो गोल्ड वाहन को चेकिंग के लिए रोका गया था और जांच में गाड़ी चोरी का होने का मामला उजागर होने पर सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर सभी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.