नहीं रहे भाजपा नेता अरूण कुमार शर्मा, शोक की लहर
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिला भाजपा के उपाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा का निधन हो गया है. कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे और मंगलवार को उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से जिले के भाजपा कार्यकर्ता सहित उनके चाहने वालों के बीच मातम पसरा गया और उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लग गया.
मिली जानकारी के मुताबिक गोगरी जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 के जमालपुर बाजार निवासी 48 वर्षीय अरुण कुमार शर्मा कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. बताया जाता है कि वे कैंसर रोग से पीड़ित थे. मंगलवार की दोपहर वे अपने पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से उनके घर पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ और यह देर रात तक चलता रहा. इस क्रम मे आरएसएस के प्रमुख शैलेन्द्र कुमार अंबष्ट उर्फ पप्पू जी, बैधनाथ केशरी, उमेश पोद्दार, शम्भू केशरी, व्यवसायी सुनील कुमार (नवेटिया), विनोद कुमार (नवेटिया), मनोज खेमका, राजेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार मुन्ना, जयप्रकाश लक्ष्मण महँसरिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार झा, हरिश्चंद्र पटेल, नीतीश कुमार सिंह, राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष फैजान आलम, अबू मोहम्मद अंसारी, वार्ड आयुक्त नरेश कुमार सुमन, भोला मंडल, रतन कुमार निषाद, वार्ड प्रतिनिधि विपिन कुमार शर्मा, प्रभास कुमार ने भाजपा नेता के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर अंतिम दर्शन किया. उधर भाजपा नेता के निधन पर विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक दल के कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया है.