Breaking News

पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण की तारीखों का ऐलान

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पंचायत चुनाव में निर्वाचित मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य के शपथ ग्रहण एवं उपमुखिया एवं उपसरपंच के निर्वाचन के लिए पंचायतवार तिथि निर्धारित कर दी गई है. जिले के अलौली प्रखंड के बहादुरपुर, ठिलकौड़ी, शुंभा व गोरियामी पंचायत में निर्वाचन/शपथ हेतु 24 दिसंबर का दिन निरधारित किया गया है. जबकि बांधचातर, चांदपुरा खुर्द, दहमा खैरी खुटहा व अम्बा ईचरूआ पंचायत का 27 दिसंबर को एवं भिखारी घाट, हरिपुर, सिमराहा व गौड़ाचक पंचायत का 28 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है. इसी तरह सहसी, शहरबन्नी, मेघौना व हथवन पंचायत का शपथ/निर्वाचन के लिए 29 दिसंबर एवं रामपुर अलौली, आनंदपुर मारण, चेराखेरा व रौन पंचायत का शपथ/निर्वाचन हेतु 30 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है.





उधर परबत्ता प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया है कि 24 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक प्रखंड मुख्यालय के आईटी भवन में चुनाव एवं  शपथ ग्रहण की की तिथि निर्धारित की गई है. जिसमें दो दिन 25 एवं 26 दिसंबर को अवकाश घोषित है.  24 दिसंबर को माधवपुर, कवेला व देवरी,  27 दिसंबर को पिपरा लतीफ, बन्देहरा व महद्दीपुर, 28 दिसंबर को सौढ उत्तरी, सौढ दक्षिणी व खजरैठा, 29 दिसंबर को कोलवारा, कुल्हडिया व भरसो, 30 दिसंबर को बैसा, लगार, दरियापुर भेलवा व खीराडीह एवं 31 दिसंबर को जोरावरपुर, तेमथा करारी व सियादतपुर अगुवानी पंचायत का शपथ ग्रहण करवाया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि उपमुखिया पद का नामांकन दाखिल के लिए दो वार्ड सदस्य, एक प्रस्तावक व एक समर्थक एवं उपसरपंच पद का नामांकन दाखिल करने के लिए दो पंच सदस्य, एक प्रस्ताव व एक समर्थक होना अनिवार्य है.

देखें, पंचायतवार शपथ/निर्वाचन की निर्धारित तिथि व समय




Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!