दारोगा की पिस्टल चोरी मामले में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : सात दिसंबर को सहरसा जिले बिहरा थाना में पदस्थापित पीएसआई निक्की कुमारी की सरकारी पिस्टल चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. उल्लेखनीय है कि विगत दिनों चोरी गई पिस्टल व कारतूस के साथ एक कार व अन्य समान सहारसा पुलिस ने बरामद किया था तथा मामले में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी. जबकि शेष की तलाश जारी था.
इसी क्रम में जिले के मड़ैया पुलिस ने रेल थाना सहरसा कांड सं 25/21 दिनांक 8/12/21 के नामजद अभियुक्त इस्लामपुर के मो पप्पू पिता को गिररफ्तार कर सहरसा रेल थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. उल्लेखनीय है कि खगड़िया-सहरसा के बीच रेल यात्रा के दौरान पीएसआई निक्की कुमारी की सरकारी पिस्टल चोरी हो गई थी. घटना की प्राथमिकी रेल थाना में दर्ज हुआ था. जिसके बाद से गठित टीम लगातार छापेमारी व कारवाई में जुटी हुई थी.
मिली जानकारी के अनुसार 7 तारीख को खगड़िया स्टेशन से सीसीटीवी फुटेज लिया गया था. जिसके बाद कोपरिया स्टेशन पर डंप डाटा उठाया गया. क्योंकि उसी स्टेशन पर अपराधियों के उतरने की बात सामने आई थी और तकनीकी अनुसंधान में पुलिस को सफलता मिली.