लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का राज्य स्तरीय सम्मेलन शनिवार को टाउन हाल में आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अली अंसारी ने किया. जबकि कार्यक्रम की शुरुआत एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर बसु ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर पीडीएस दुकानदारों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को रखा. साथ ही सरकारी नौकरी या मानदेय के रूप में न्यूनतम 30 हजार रुपये मासिक देने, सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं कमीशन से पीएफ कटौती जमा करने, माप तोल में गड़बड़ी रोकने के लिए विक्रेताओं ने दुकान पर खाद्यान्न तौल कर उपलब्ध कराए जाने, जनवितरण दुकानदारों को ट्रांसपोर्टिंग खर्च दिए जाने, किसी भी जांच में एसोसिएशन के पदाधिकारी को भी शामिल करने सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय महासचिव मांग पत्र सौंपा.
वहीं फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश सचिव सह जिला सचिव राजेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए पीडीएस विक्रेताओं को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार के जनवितरण दुकानदारों का ग्रुप बीमा व तेल का कमीशन बढ़ाने की मांग रखी.
मौके पर जिला अध्यक्ष राम प्रकाश आर्य, जिला सह सचिव अविनाश कुमार, जिला उपाध्यक्ष गुरुदेव पासवान, राम प्रकाश सिंह, अनिल कुमार, तरुण कुमार, संतोष पासवान, राज किशोर शाह, प्रदीप सिंहा, शंभू झा, राजेश कुमार, अशोक यादव, ईश्वर शाह, नरेश कुमार सुमन, भोला साह, संजीव सक्सेना, रामदेव दास, प्रताप, रुदल यादव, रामावतार यादव आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform



