Breaking News
IMG 20211215 WA0138

जेल से निकले छात्र नेता रजनीकांत, बोले – संघर्ष होगा और भी तेज

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिला के चर्चित छात्र नेता रजनीकांत कुमार तकरीबन 8 महीना बाद मंगलवार की देर संध्या मंडल कारा से जमानत पर रिहा हो गए. गौरतलब है कि एआईएसएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीकांत कुमार को कोरोना काल में कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हए शैक्षणिक संस्थान में पठन पाठन शुरू करवाने की मांग को लेकर किये जा रहे आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किया गया था. इस बीच पंचायत चुनाव में उन्होंने जिला परिषद सदस्य पद पर जेल से ही जीत की इबादत लिख दी और चुनाव में उन्हें भारी मतों से जीत मिली.




इधर लंबे समय के बाद जब रजनीकांत कुमार जेल से बाहर आये तो मंडल कारा के मुख्य द्वार पर सैकड़ो छात्र-नौजवानों ने उनका स्वागत किया. जबकि जेल से बाहर आते ही रजनीकांत जिला प्रशासन पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि छात्र व शिक्षकों के आंदोलन में तीन आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन उन्हें सोची समझी साजिश के तहत जेल में रखा गया. साथ ही उन्होंने अपनी जीत पर मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र नौजवान एवं आम आवाम की आवाज को अब और भी बुलंदी से उठाएंगे और संघर्ष को भी तेज किया जायेगा.

IMG 20211212 195206 352

जेल से बाहर निकलने के बाद रजनीकांत कचहरी रोड, फ्लाई ओवर ब्रिज होते हए महात्मा गांधी मार्ग से बलुआही स्थित सीपीआई जिला कार्यालय योगीन्द्र भवन पहुँचे. जहां पार्टी नेताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. उन्होंने आंबेडकर भवन पहुंचकर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर पार्टी कार्यालय में सीपीआई के दिवंगत राज्य सचिव सह पूर्व विधायक कॉमरेड सत्यनारायण सिंह के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर कॉमरेड सत्यनारायण सिंह को याद करते हए रजनीकांत कुमार भावुक हो गए. उन्होंने कॉमरेड सत्यनारायण सिंह को अपना आदर्श बताया.

सीपीआई कार्यालय में रजनीकांत कुमार का अभिनंदन करते हुए पार्टी के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा कि रजनीकांत एक संघर्षकारी युवा चेहरा हैं और वे कोई अपराधकर्म या अन्य मामलों में नहीं बल्कि जनता के ज्वलंत सवालों को लेकर संघर्ष करते हुए जेल गए थे और जेल से ही उन्होंने अपार बहुमत से जीत हासिल की. पार्टी कार्यालय में सीपीआई के कार्यकारिणी सदस्य प्रभाशंकर सिंह, सहायक जिला सचिव पुनीत मुखिया, जिला परिषद सदस्य चंद्र किशोर यादव, एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार, एआईएसएफ नेता रौशन कुमार, रंजीत कुमार, निरंजन कुमार, लालन कुमार आदि मौजूद थे.



Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!