Breaking News

मेडिकल कॉलेज के लिए चिन्हित जमीन की पैमाइश शुरू

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. परबत्ता अंचल के सौढ़ मौजा में चिन्हित जमीन की पैमाइश का कार्य शुरू हो गया है. प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए परबत्ता अंचल के सौढ़ मौजा अंतर्गत खाता संख्या 1160 खसरा 190 की एक सौ तिरासी बीघा चार कट्ठा नौ धुर भूमि की मापी का कार्य मंगलवार से प्रारंभ हो गया है. इस दौरान एडीएम शत्रुंजय मिश्रा, अपर एसडीओ सह डीसीएलआर चंद्र किशोर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, अंचल अधिकारी अंशु प्रसून सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.




वहीं जमीन मापी कार्य को पूर्ण करने के लिए गोगरी अनुमंडलीय अमीन जितेंद्र कुमार, अंचल अमीन अंकित कुमार व गौतम कुमार, परबत्ता अंचल के मनोज कुमार व अभिजीत कुमार एवं बेलदौर अंचल से प्रीतम कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. जमीन मापी कार्य के दौरान सौढ उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह कई अन्य लोग मौजूद रहे.

इधर मेडिकल कॉलेज निर्माण की दिशा में आवश्यक प्रक्रिया आरंभ होने से प्रखंड वासियों में हर्ष है.

मिली जानकारी के मुताबिक परबत्ता अंचल स्थित सौढ़ मौजा में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिये जमीन चिन्हित की गई है. डीएम आलोक रंजन घोष सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिये चिन्हित किये गए जमीन का स्थलीय जांच किया गया था. बताया जाता है कि स्थलीय जांच के बाद डीएम ने परबत्ता के अंचल अधिकारी को उक्त जमीन की मापी कराते हुए जिला स्तर पर प्रस्ताव भेजने के आदेश दिया था. जानकार बताते हैं कि अंचल स्तर से प्राप्त प्रस्ताव की स्वीकृति के लिये प्रमण्डली आयुक्त के पास भेजा जाएगा. बता दें कि मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण के लिये 32 एकड़ गैरमजरुआ खास सरकारी जमीन चिन्हित करना है.



Check Also

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

error: Content is protected !!