Breaking News
IMG 20211213 112910 051

ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मी को एसपी ने किया संस्पेंड

IMG 20211212 195206 352

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के अलौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस पिकेट में तैनात चार सिपाहियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने निलंबित कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सिपाही चंदन कुमार, राजेश चौधरी, यादवेन्द्र प्रताप तथा अनिल कुमार को संस्पेंड किया गया है. हलांकि इसमें से एक सिपाही को नशे की हालत गिरफ्तार भी किया गया है. बताया जाता है कि पिकेट प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने चारों सिपाही द्वारा ड्यूटी में लापरवाही करने की शिकायत वरीय अधिकारी से की थी. जिसके बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी जवान को निलंबित कर दिया.



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बहादुर पिकेट में पदस्थापित सिपाही अनिल कुमार को शराब की नशे में रविवार की दोपहर गिरफ्तार किया गया था. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने सिपाही द्वारा शराब का सेवन करने की शिकायत एसपी से किया गया था. जिसके उपरांत एसपी ने पिकेट प्रभारी को जांच का आदेश दिया था. जांच के दौरान अल्कोहल की पुष्टि होने पर सिपाही अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके विरूद्ध अलौली थाना में मामला दर्ज किया गया. बहरहाल सिपाही अनिल कुमार को निलंबित किया गया है., साथ ही तीन अन्य सिपाही को भी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में संस्पेंड किया गया है.


Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!