Breaking News

हैरान रह गई पुलिस, महिला सिपाही का पति निकला वाहन लूटेरा

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : कार लूट कांड का उद्भेदन करने के दौरान पुलिस उस वक्त हैरान रह गई, जब उन्हें पता चला कि घटना को अंजाम देने वाले दो लूटेरे में से एक जिले में तैनात महिला पुलिस के पति हैं. घटना को अंजाम देने के बाद लूटेरे राहत की सांस ले पाते उसके पहले ही कार में लगा जीपीएस सिस्टम ने उनकी नींद हराम कर दी और दोनों लूटेरे लूटे गए वाहन एवं अन्य सामानों के साथ पुलिस की गिरफ्त में आ बैठा.




दरअसल लूटेरे ने उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक स्विफ्ट डिजायर कार को किराए पर ली थी और कार से जिले की सीमा में प्रवेश करते ही गुरूवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर चाकू की नोंक पर कार सहित नगदी, मोबाइल व एटीएम कार्ड लूट लिया गया था. कार चालक सह ओनर मनोज गुप्ता कानपुर के बताये जाते हैं. घटना को लेकर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की. जिसके उपरांत पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के निर्देश पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार सहित लूटे गए अन्य सामान के साथ दोनों लुटेरे को संसारपुर के समीप से गिरफ्तार कर लिया. जिसमें से एक जिले के पुलिस लाइन में पदस्थापित महिला सिपाही का पति जॉन सचन बताया जाता है. जॉन सचन उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी बताये जाते हैं. जबकि लूट कांड में उनके सहयोगी रहे शरद कुमार भी कानपुर के ही है. मिली जानकारी के अनुसार कार में लगा जीपीएस सिस्टम ने कांड के उद्भेदन में पुलिस की राह आसान कर दी. बहरहाल जिला पुलिस उत्तर प्रदेश की पुलिस से संपर्क कर गिरफ्तार दोनों लूटेरे के अपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी हुई है.



Check Also

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

error: Content is protected !!