Breaking News

राजद एससीएसटी प्रकोष्ठ के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष का पार्टी कार्यालय में भव्य स्वागत

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : राजद एससीएसटी प्रकोष्ठ के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष किशोर दास का गुरूवार को राजद कार्यालय में भव्य स्वागत किया. इस क्रम में उन्हें फूल माला पहनाया गया और पार्टी में नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी गई. मौके पर राजद नेता मनोहर कुमार यादव ने एससीएसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु के धन्यवाद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजद के कर्मठ और दलितों के लोकप्रिय नेता किशोर दास को एससीएसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनीत किये जाने से दलित व समाज में दबे लोगों की आवाज बुलंद होगी.

वहीं राजद एससीएसटी प्रकोष्ठ के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष किशोर दास ने संगठन विस्तार करते हुए कहा कि सभी प्रखंड में प्रखंड कमिटी और जिला कमिटी का मनोयन कर लालू यादव के विचारों को लोगों के बीच रखने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने संगठन में नई जिम्मेदारी मिलने पर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करेंगे.



मौके पर नगर पार्षद रणवीर कुमार, दीपक चंद्रवंशी, राजद आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सुबोध यादव, राजद नेता श्रीकांत पोद्दार, इन्द्रदेव दास, रामदेव यादव,
राजद नेता आमिर खान, नंदकिशोर यादव, मनीष कुमार, राजीव यादव, छात्र राजद नेता रौशन कुमार, प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे.



Check Also

लोगों को बच्चों के भविष्य के लिए करना चाहिए वोट : प्रशांत किशोर

लोगों को बच्चों के भविष्य के लिए करना चाहिए वोट : प्रशांत किशोर

error: Content is protected !!