Breaking News
1639041898415

सिपाही भर्ती परीक्षा में ‘गुरुकुल’ के 39 छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र): जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत इंदिरा नगर रूपौहली स्थित गुरुकुल कोचिंग सेंटर विगत नौ वर्षों से छात्र-छात्राओं को मंजिल तक पहुंचने में महती भूमिका निभाते आ रहे हैं. कोचिंग से मार्गदर्शन प्राप्त कर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा में सफल होकर विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी कर रहे हैं. साथ ही गुरुकुल जेनरल कम्पीटीशन सेंटर छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य को गढ़ने को लेकर लगातार प्रयासरत है.

IMG 20211109 WA0005

गुरूकुल के डायरेक्टर राकेश सर एवं सहयोगी अनमोल मिश्र बताते हैं कि इस बार केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा घोषित सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा में सेंटर के 24 छात्रा व 15 छात्र सहित 39 छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है. जिसमें रितेश कुमार (रहिमपुर), पल्लवी कुमारी (श्रीरामपुर ठुठ्ठी), गौतम कुमार (कन्हैयाचक), सोनाली कश्यप (डुमरिया बुजुर्ग), मोहित कुमार व नीलम कुमारी (कन्हैयाचक), मो समसुद्दीन (सलारपुर), मधु कुमारी (लगार), प्रकाश कुमार (नयागांव), अलका कुमारी (श्रीराम ठुठ्ठी), श्रुति प्रिया (कजज्लवन), राधिका कुमारी (परबत्ता), प्रियंका कुमारी (बेगूसराय) , ज्योति कुमारी (करना), जुगनू कुमारी (चकप्रयाग), स्वाति कुमारी (सिराजपुर), काजल कुमार (अगुवानी डुमरिया), ममता कुमारी (मोजाहिदा), कुसुम कुमारी (खनुआ राका), उर्वशी कुमारी (करना), सुमित कुमार (भरसो) , गौतम कुमार (डुमरिया बुजुर्ग), राज कुमार (बिहपुर) आदि का नाम शामिल है. वहीं उन्होंने बताया कि परीक्षा में सफल छात्र-छात्राएं फिजिकल टेस्ट की तैयारी में लग चुके हैं.



बताया जाता है कि 2014 में गुरूकुल कोचिंग सेंटर की स्थापना किया गया था और 9 वर्षों में करीब 250 छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में सफल होकर सरकारी सेवाओं में हैं. यहां थल सेना भर्ती परीक्षा के फिजिकल एवं मेडिकल में सफल होने वाले छात्रों के लिए आवासीय व्यवस्थाएं भी हैं और लिखित परीक्षा के तैयारी की विशेष व्यवस्था होने की बातें कही जा रही है. बात यदि शुल्क की करें तो बताया जाता है कि सफल छात्र अपने सामर्थ के अनुसार सहयोग राशि का भुगतान करते हैं. जबकि दिव्यांग व गरीब छात्र-छात्राओं को मुफ्त में कम्पीटीशन की तैयारी कराने की व्यवस्था है.

कोचिंग की सफलता पर यहां के डायरेक्टर बताते हैं कि डुमरिया बुजुर्ग के तीन भाई थल सेना में सेवाएं दे रहे हैं. जिसमें राजवर्धन, तेजवर्धन, हर्षवर्धन का नाम शामिल है. जबकि नयागांव की दो बहन बिहार पुलिस में अमृता कुमार व बेबी कुमारी बिहार पुलिस एवं चकप्रयाग के दो भाई निकेश कुमार आरपीएफ में, शुभम कुमार थल सेना में कार्यरत हैं. साथ ही नयागांव गोढियासी के प्रीतम कुमार भी यहां से ही कम्पीटीशन की तैयारी कर दारोगा पद पर सेवा दे रहे हैं.



Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!