खगड़िया रेलवे स्टेशन से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जीआरपी ने खगड़िया रेलवे स्टेशन से बुधवार को विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बरामद किया है. साथ ही 35 वर्षीय एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार तिनसुकिया -अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन से शराब की खेप को स्टेशन पर उतारा गया था. लेकिन यह अपने गंतव्य तक पहुंच पाता, उससे पहले ही जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब की 379 बोतल को जब्त कर लिया. जिसकी कुल मात्रा करीब 266.13 लीटर बतायी जा रही है.
मौके से पुलिस ने एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के समसपुर निवासी राजेश साह के रूप में हुई है. बहरहाल शराब तस्कर के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
