Breaking News

उत्पाद एवं मद्य निषेध अधीक्षक के मकान पर स्पेशल विजिलेंस की रेड

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. मोतिहारी में पदस्थापित उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक अविनाश प्रकाश के खगड़िया स्थित मकान पर विशेष निगरानी इकाई के द्वारा छापेमारी की जा रही है.

स्पेशल विजिलेंस यूनिट शहर के चित्रगुप्तनगर स्थित उनके मकान पर रेड किया है. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह ही टीम छापेमारी के लिए पहुंची और सर्च अभियान शुरू कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक के जिला सहित पटना व मोतिहारी स्थित ठिकानों पर भी एक साथ रेड चल रही है.



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निगरानी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश की तरफ से मिले सर्च वारंट के आधार पर छापेमारी की जा रही है. बताया गया है कि इंटरनल जांच के उपरांत विशेष निगरानी इकाई ने अविनाश प्रकाश के विरुद्ध पटना में 7 दिसंबर को US 13(2) r/w13 (1) (b) आय से अधिक संपत्ति अधिनियम 1988 के तहत केस दर्ज किया था. साथ ही राज्य सरकार की शराब नीति को कमजोर करने का भी अविनाश प्रकाश पर आरोप है. जिसके बाद स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने उनके ठिकानों को खंगालने के लिए सर्च वारंट हासिल किया और फिर बुधवार की सुबह से उनके विभिन्न ठिकानों पर एक साथ रेड शुरू कर दी गई. स्थानीय लोगों की मानें तो अविनाश प्रकाश मूल रूप से भागलपुर जिले के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि उनके पिता खगड़िया में नौकरी करते थे. जिसके बाद वे खगड़िया में भी मकान बना लिया था.


Check Also

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

error: Content is protected !!