Breaking News

निकाय चुनाव को लेकर राजीव ने शुरू की तैयारी, नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात का सिलसिला जारी

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले में चरणों में चल रहे पंचायत चुनाव के बीच खगड़िया-बेगूसराय स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरने की चाहत रखने वाले संभावी उम्मीदवारों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस कड़ी में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से निकाय चुनाव के संभावी प्रत्याशी संपर्क अभियान शुरू कर चुके हैं. इस बीच बेगूसराय – खगड़िया निकाय चुनाव के संभावी उम्मीदवार राजीव कुमार ने खगड़िया प्रखंड के गौरा शक्ति पंचायत , बरैय पंचायत, रानी सकरपुरा और बेला सिमरी पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से उनके घर जाकर मुलाकात की और साथ ही उन्हें सम्मानित किया. गौरतलब है कि राजीव कुमार पूर्व मंत्री रामानंद सिंह के बेटे एवं परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार के भाई हैं




मौके पर राजीव कुमार ने बताया कि पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का उन्हें समर्थन मिल रहा है, जो कि उत्साहवर्धक हैै. वहीं उन्होंने कहा कि जनसेवा ही उनका जीवन धर्म है और साथ ही यह ही उनकी दिनचर्या व आदत है. परिस्थितियां चाहे जैसी भी रही हो, वे अपने दायित्वों के निर्वहन की हर हमेशा कोशिश करते हैं. साथ ही बताया गया कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ये मुलाकात के दौरान उनकी समस्याओं से अवगत होने का वे प्रयास कर रहें हैं. इस क्रम मेंं पंचायत प्रतिनधियों का मानदेय, बीमा व पेंशन संबंधित मुद्दे सामने आये हैं. मौके पर कबेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा , जदयू नेता शंकर सिंह , जदयू के जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण राय,, साकेत कुमार आदि उपस्थित थे.



Check Also

लोगों को बच्चों के भविष्य के लिए करना चाहिए वोट : प्रशांत किशोर

लोगों को बच्चों के भविष्य के लिए करना चाहिए वोट : प्रशांत किशोर

error: Content is protected !!