Breaking News
IMG 20211207 WA0004

दंपति से दो लाख छीन बाइक सवार उचक्के हुए फरार

IMG 20211109 WA0005

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को बाइक सवार उच्चकों के द्वारा एक दंपति से दो लाख रूपये छीन लेने की बातें सामने आ रही है. पीड़ित दंपति जिले के चौथम थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी ठेकेदार सुबोध कुमार और उनकी पत्नी बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि सुबोध कुमार शहर के पंजाब नेशनल बैंक से चार लाख रूपये निकासी कर अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहे थे. जिसमें से एक लाख रूपये उन्होंने अपने जैकेट में रखा था और तीन लाख बैग में रख उसे अपनी पत्नी के हाथ में दे डाली थी. इसी दौरान गौशाला रोड में पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश उनकी पत्नी से रुपयों से भरा बैग झपट लिया. हलांकि बदमाशों के द्वारा बैग झपटने के दौरान एक लाख रूपये जमीन पर गिर जाने और दो लाख रूपये लेकर फरार होने की बातें कही जा रही है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना में पीड़ित की पत्नी बाइक पर से गिर घायल हो गई है.




दूसरी तरफ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माड़र -खगड़िया पथ पर मंगलवार की शाम अस्पताल जा रही महिला से बदमाशों के द्वारा रूपये और मोबाइल छीन लेने की खबर है. पीड़ित महिला सबलपुर की रहने वाली बताई जा रहीं हैं. मिली जानकारी के अनुसार महिला ई-रिक्शा से अस्पताल जा रही थी. इसी दौरान बदमाशों ने राकों चंद्रनगर के समीप हथियार का भय दिखाकर सात हजार रूपये नगद व मोबाइल छीन लिया. साथ ही ई-रिक्शा पर सवार एक अन्य महिला से भी तीन सौ रूपये छीन लेने की बातें कही जा रही है. बहरहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.



Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!