Breaking News
IMG 20211207 WA0102

गोली मारकर किसान को किया घायल, रेफर

IMG 20211109 WA0005

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के माधवपुर पंचायत अंतर्गत बिशनपुर दियारा में मंगलवार को अपराधियों ने एक किसान को दिनदहाड़े गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना का कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा है. जख्मी की पहचान 52 वर्षीय तेतर सिंह उर्फ गोपाल सिंह के रुप मे किया गया है. गोली तेतर सिंह के बांये हाथ के कलाई मे लगी है.



जख्मी ने बताया है कि वे दियारा में अपने बथान पर पशुओं को चारा देने में जुटे हुए थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके बथान को घेर लिया और जान मारने की नियत से गोली बरसाने लगा. ऐसे में उसने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई. उन्होंने घटना का आरोप गांव के ही एक लोगों पर लगाया है. इधर घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है. परबत्ता के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया है कि जख्मी को परबत्ता अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जाता है कि परबत्ता प्रखंड में जमीन से जुड़े विवादों का मामला तेजी से बढ़ रहा है और आए दिन किसानों एवं भू माफिया के बीच गोलीबारी की घटना सामने आ रही है जिसमें से अधिकतर मामला थाना तक नहीं पहुंच पा रहा है.



Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!