विदेशी शराब से भरे ट्रॉली बैग के साथ बीएसएफ का जवान गिरफ्तार
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : शराब के साथ बिहार की सीमा में प्रवेश करना बीएसएफ के एक जवान को मंहगा पड़ गया है. हलांकि वे पश्चिम बंगाल से सफर कर बिहार के कई जिलों को लांघते हुए खगड़िया पहुंच गए थे. लेकिन अपने गंतव्य तक पहुंचने के पूर्व ही वे जिले को मानसी थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिए गये. विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार जवान सहरसा जिले के सौर बाजार निवासी कुमार गौरव बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ को जवान विदेशी शराब से भरे ट्रॉली बैग के साथ मानसी बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार किया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली है. वहीं उन्होंने बताया कि गिरफ्तार जवान पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा में कार्यरत था और वे किसी शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था. जवान के ट्रॉली बैग से 750 एमएल पैक का कुल 35 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
