परबत्ता विधायक के औचक निरीक्षण से मची हलचल
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता विधायक के आवास पर जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा ने किया. मौके पर विधायक डॉ संजीव कुमार ने बाबा साहेब के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद रामपुर उर्फ रामपुर पंचायत के वयोवृद्ध मंटू मल्लिक को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. वहीं संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बाबा साहब एक विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे. जिन्होंने अपना समस्त जीवन भारत के कल्याण में लगा दिया. उन्होंनें सामाजिक व आर्थिक तौर पर अंतिम पायदान पर बैठे दलित समाज को वाजिब हक एवं अधिकार दिलाया. मौके पर जदयू महासचिव मणि भूषण राय, साकेत कुमार, नटवर सिंह, विजय उर्फ बीजो चौधरी, ललन कुमार, अनिल शर्मा, कबेला के मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, युवा प्रखंड अध्यक्ष राहुल राज, अमन कुमार सहित जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
दूसरी तरफ परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने सोमवार को गोगरी प्रखंड के एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने छात्र-छात्राओं की उपस्थित पंजी को देखा. साथ ही सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लिया. विधायक ने कक्षावार जाकर बच्चों से पढ़ाई व मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया. इस दौरान विधायक ने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. विधायक ने अध्यापकों से बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कराने के साथ अच्छे संस्कार देने की बातें कही. औचक निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ एसडीओ अमन कुमार सुमन भी मौजूद थे. विधायक के द्वारा गोगरी अनुमंडल कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया गया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
