चोरी-चोरी मिलते पकड़े गए प्रेमी युगल,साथ जन्मों के बंधन की मिली सजा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के जोरावरपुर पंचायत के एक टोला में बुधवार को ग्रामीणों ने एक प्रेमी जोड़े की शादी करवा दी. दरअसल, ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में एक दिन पूर्व पकड़ लिया था. जिसके बाद मामले को लेकर गांव में काफी हो हंगामा हुआ. इस बीच दोनों के परिजनों के बीच आम सहमति बन गयी और प्रेमी युगल का विवाह संपन्न करा दिया गया. शादी के उपरांत ग्रामीणों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
ग्रामीणों के अनुसार युगल जोड़ी का घर कुछ कदम के फासले पर है और दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे. इस बीच लड़का व लड़की के बीच चोरी-छिपे मुलाकातों का सिलसिला लगातार जारी था. बताया गया की मंगलवार की देर शाम प्रेमी युगल को गांव में ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. जिसके बाद पहले तो दोनों परिवारों में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. कहा तो जा रहा है कि मामला मारपीट तक जा पहुंचा. लेकिन बाद में स्थानीय लोगों के पहल से पंचायत बैठी और दोनों के बीच शादी संपन्न कराने का फैसला लिया गया. बताया जाता है की शादी का फैसला दोनों के परिवारों के बीच सहमति के बाद किया गया. बहरहाल मामला चर्चाओं में है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
