Breaking News
IMG 20211201 WA0001

दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

IMG 20211109 WA0005

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मानसी थाना क्षेत्र में बुधवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान मानसी थाना क्षेत्र के सरसवा पंचायत अंतर्गत धमारा गांव निवासी स्व सचितानंद साह का पुत्र 23 वर्षीय रूपदेव कुमार साह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि उनके गर्दन मेंं गोली लगी है. मामले की सूचना पर मानसी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.




घटना के बाद मृतक के भाई ने गांव के ही दो युवकों पर आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि उसका भाई गांव में ही किराना दुकान चलाकर अपना भरण-पोषण करता था और उनका रूपया एक युवक के यहां बकाया था. बुधवार को वह युवक गांव के ही एक अन्य युवक के साथ जब दुकान पर आया तो उनका भाई उनसे रूपये की मांग कर बैठा. जिसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगी और फिर उनके भाई को गोली मारकर दोनों युवक घटना स्थल से फरार हो गया.घटना के बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई. बहरहालपुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. साथ हीघटना की सूचना मिलने पर डीएम आलोक रंजन घोष एवं एसपी अमितेश कुमार भी मौके पर पहुंचे.



Check Also

IMG 20260129 WA0009

पुलिस ने ₹25,000 के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार, 34 संगीन मामलों में था वांछित

पुलिस ने ₹25,000 के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार, 34 संगीन मामलों में था वांछित

error: Content is protected !!