Covid New Variant Omicron को लेकर जारी हुआ निर्देश, विदेशों से आने वालों पर रखी जाएगी विशेष नजर
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमीक्रोन’ को लेकर बिहार सरकार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. जिसमें जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष सहित प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों ने भाग लिया. मौके पर मुख्य सचिव ने कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमीक्रोन’ के संभावित खतरे को देखते हुए जिलाधिकारियों को पूरी तरह से सतर्कता बरतने और संक्रमण से बचाव को लेकर पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने विदेशों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने एवं उनका कोरोना जांच अनिवार्य रूप से कराये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने नए कोरोना वैरिएंट ओमीक्रोन के टेस्टिंग के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने को कहा.
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कोविड-19 टेस्टिंग और टीकाकरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारियों को इन्हें बढ़ाते हुए संतृप्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि ओमीक्रोन वैरिएंट ज्यादा घातक है. ऐसे में लापरवाही ना बरती जाए और फिर से रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों पर बाहर से लौटने वाली यात्रियों की टेस्टिंग कराई जाए. साथ ही बताया गया कि कोविड टीका की दोनों खुराक लेने वाले व्यक्तियों पर ओमीक्रोन वैरिएंट का असर कम पड़ता है. ऐसे में सभी लाभुकों को टीके की दोनों खुराक देना सुनिश्चित करने को कहा गया. बैठक में उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा, सिविल सर्जन डॉ अमरनाथ झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी देवनंदन पासवान ने भाग लिया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
