Breaking News
IMG 20211129 WA0164

कृषि कानून वापस होने पर किसानों ने रंग-गुलाल लगा जताया हर्ष

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) :केंद्र सरकार के द्वारा कृषि के तीनो विवादित कानूनों को रद्द करने संबंधित बिल को लोकसभा व राज्यसभा से पारित कराने पर जिले के किसानों ने खुशी का इजहार किया. कृषि कानून के रद्द होने पर बिहार किसान मंच के दर्जनों नेताओ ने शहर के राजेंद्र चौक पर रंग – गुलाल लगा कर विजय उत्सव मनाया.



इस अवसर पर किसान नेताओं ने एमएसपी को कानून बनाने की मांग रखते हुए कहा कि अभी किसानों की लड़ाई अधूरी है और जब तक एमएसपी को कानून नहीं बनाया जाता, तबतक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं बताया गया कि 1 दिसंबर को जिले के किसान जलजमाव व खाद की काला बाजारी के खिलाफ समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देंगे.

IMG 20211109 WA0005
मौके पर बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू, सूर्य नारायण वर्मा, पंकज यादव, अनिल यादव, देवानंद कुशवाहा, नागेश्वर चौरसिया, रामदेव शाह, जीतेंद्र यादव, अमित यादव, मनोज यादव उपस्थित थे.



Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!