लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के पुलिस कप्तान अमितेश कुमार अपनी बेबाक स्टाइल की वजह से सुर्खियों में हैं और सोशल साइट पर सिंघम के नाम से चर्चाओं में है. दरअसल वे फिल्म ‘सिंघम’ के हीरो अजय देनगन सा स्टाइलिस्ट मूछों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है. हलांकि पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार का यह लुक एकदम नया भी नहीं है. लेकिन कोरोना काल में उनके द्वारा किये जा रहे मास्क का उपयोग ने इसे आमजनों से छिपा कर रखा था. हलांकि आज भी वे मास्क लगाये हुए ही थे. लेकिन इस दौरान ही एक वक्त ऐसा भी आया जब बगैर मास्क के उनके चेहरे को कैमरे में कैद कर लिया गया और फिर तो उनका सिंघम सा लुक सोशल साइट पर वायरल होने लगा.
दरअसल पंचायत चुनाव के नौवें चरण में जिले के अलौली प्रखंड के 12 पंचायतों में सोमवार को शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान संपन्न कराने को लिए एसपी ने क्षेत्र में खुद कमान संभाल रखा था और फरकिया की वादियों से एसपी का नया लुक लोगों के सामने आया. उल्लेखनीय है कि जिले का अलौली नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है और यहां के भिखारीघाट, हरिपुर, सिमराहा, गौड़ाचौक, सहसी, हथवन, मेघौना, शहरबन्नी, चेेराखेरा, रामपुर अलौली, रौन और आनंदपुर पंचायतों में सोमवार को मतदान था. मिली जानकारी के अनुसार इन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. जहां 66.23 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. जिसमें पुरूष मतदाओं का वोटिंग प्रतिशत 58.44 एवं महिला मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 74.6 रहा है. इन सब के बीच पुलिस अधीक्षक का स्टाइलिस्ट मूंछें भी चर्चाओं में है. बहरहाल लुक के साथ सिंघम स्टाइल में उनके एक्शन का लोगों को इंतजार है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
