Breaking News
IMG 20211126 WA0003

खगड़िया : देखें, पंचायत चुनाव के आठवें चरण के विभिन्न पदों का परिणाम

IMG 20211109 WA0005

लाइव खगड़िय़ा (मनीष कुमार) : पंचायत चुनाव के आठवें चरण में जिले के अलौली और मानसी प्रखंड की दो जिला परिषद क्षेत्र की 13 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए बुधवार को हुए मतदान के बाद शुक्रवार की सुबह भारी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच मतगणना का कार्य शुरू हुआ. मिल रही जानकारी के अनुसार जिला परिषद क्षेत्र संख्या 8 से जिला परिषद सदस्य पद पर जिला परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती चुनाव हार गईं है. उन्हें नितिका कुमारी ने 3123 मतों से शिकस्त दी है. नितिका कुमारी को 8658 एवं कुमारी श्वेता भारती को 5535 मत मिला है. जबकि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 3 से जिला परिषद सदस्य पद पर प्रियंका देवी विजयी रहीं हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रानी कुमारी 1 को 199 नतों से पराजित किया है. प्रियंका देवी को 6847 मत एवं रानी कुमारी 1 को कुल 6648 मत मिला है.




उधर जिले के अलौली प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत से मुखिया पद पर लोहा सिंह, छिलकोड़ी से तेतरी देवी, गोरियामी से गीता देवी, शुंभा से अशोक कुमार सिंह, चांदपुर खुर्द से जयजयराम पासवान, बांध चातर से कैलाश सदा, अम्बा ईचरूआ से कुमकुम देवी एवं दहमा खैरी खुटहा से पंकज कुमार विजयी रहे हैं. जबकि मानसी प्रखंड के अमनी से विरन सदा, बलहा से राजेश भारती, सैदपुर से विजेन्द्र यादव, पश्चिनी ठाठा से सुमन देवी एवं पूर्वी ठाठा पंचायत से बुलबुल देवी को जीत मिली है.

देखें,अलौली व मानसी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया पद के परिणाम

IMG 20211126 223350 415

देखें, अलौली व मानसी प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य पद के परिणाम

IMG 20211126 WA0001

देखें, अलौली व मानसी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सरपंच पद के परिणाम

IMG 20211126 WA0004




Check Also

IMG 20260129 WA0009

पुलिस ने ₹25,000 के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार, 34 संगीन मामलों में था वांछित

पुलिस ने ₹25,000 के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार, 34 संगीन मामलों में था वांछित

error: Content is protected !!