दुर्घटना में घायल की मौत के बाद सदर अस्पताल में हंगामा, आक्रोशितों ने जमकर काटा बवाल
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के सदर अस्पताल में गुरूवार को उस वक्त अफरातफरी की स्थिति बन गई जब दुर्घटना में घायल एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सक व अस्पताल कर्मियों के साथ मारपीट और अस्पताल में तोड़-फोड़ शुरू कर दिया. घटना की सूचना पर चित्रगुप्त नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज कर स्थिति को काबू में किया. जिसके बाद अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी हंगामा करने वाले लोगों पर कार्रवाई व अस्पताल कर्मियों की सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. स्थिति की नाजुकता को देखते हुए सिविल सर्जन भी मौके पर पहुंचे और स्वास्थ्यकर्मियों को समझाने में जुट गए. बहरहाल अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
गौरतलब है कि जिले के अलौली थाना क्षेत्र में चातर गांव के समीप दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि घटना में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां एक घायल की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. उधर घटनास्थल पर एक की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर खगड़िया-अलौली पथ को जाम कर दिया. मृतकों में अलौली के हथवन निवासी 60 वर्षीय मलिया देवी एवं 45 वर्षीय चुन्नीलाल का नाम बताया जाता है.