Breaking News

अवैध उगाही पर भड़के विधायक, कर्मियों की लगा दी क्लास

लाइक खगड़िया (मनीष कुमार) : परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने बुधवार को कई सरकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने प्रखंड कार्यालय के आधार पंजीयन केंद्र पहुंचकर वहां मौजूद कर्मियों को जमकर फटकार लगाया.



बताया जाता है कि विधायक को आधार पंजीयन केंद्र के कर्मियों द्वारा अवैध उगाही एवं मनमाने तरीके से कार्य करने की शिकायतें मिल रही थी. मामले पर विधायक संज्ञान लेते हुए आधार पंजीयन केन्द्र पहुंच गए और वहां मौजूद कर्मियों को कड़ी चेतावनी दे डाली.

देखें वीडियो

विधायक ने आंगनवाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण कर केंद्र पर दी जा रही सुविधाओं का जानकारी प्राप्त किया. मौके पर विधायक ने कहा कि कार्यप्रणाली में सुधार लाना उनका मकसद है और अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों को भी उनका हक मिले, यह ही उनका लक्ष्य है. इस कार्य में जो भी बाधक बनेगा उस पर कार्रवाई होगी.



Check Also

2027 में अगुआनी – सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

2027 में अगुआनी - सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

error: Content is protected !!