Breaking News
1637683603802

ई-रिक्शा बरामद, लेकिन लापता चालक का नहीं मिला सुराग

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बीते 13 नवम्बर से गायब ई रिक्शा चालक का तो कोई पता नहीं चल सका है, लेकिन उनके ई रिक्शा को जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के बगुलवा ढाला के समीप से बरामद होने की खबर है. लापता रिक्शा चालक जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव का त्रिलोकी नाथ साह उर्फ टुन्नी साह बताया जाता है.



इधर गायब रिक्शा चालक की पत्नी पूनम देवी अपनी पति के खोज में दर-दर को भटक रहीं हैं. वे अपने पति की सकुशल बरामदगी के लिए कभी थाना तो कभी नेताओं के दरबार में चक्कर लगा रहीं हैं. पीड़िता पूनम देवी ने बताया है कि बीते 13 नवम्बर को उसके पति यह कहकर निकले थे कि ई रिक्शा रिज़र्व में लेकर महेशखूंट जा रहे हैं. जिसके बाद वे अपने गांव सलारपुर – कुल्हरिया अबतक लौटकर नहीं आये हैं. साथ ही वे किसी अनहोनी की आशंका से सहमीं हुई हैं. बताया जाता है कि उसके दो बेटे का भी रो-रोकर बुरा हाल है.

IMG 20211109 WA0005

बताया जा रहा है कि लापता रिक्शा चालक की पत्नी ने डीआईजी सहित एसपी आदि को आवेदन देकर अपने पति की बरामदगी को लेकर गुहार लगाई है. इधर पसराहा थाना की पुलिस के द्वारा लावारिश अवस्था में ई रिक्शा बरामद करने के बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है.



Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!