कोरोना का टीका लगा नहीं और मिल गया सर्टिफिकेट, मोबाइल पर मैसेज देख लाभुक हैरान
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत के निवर्तमान समिति सदस्य रोहित कुमार सिंह की पत्नी एवं उनकी पुत्री को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगाया जा सका था, लेकिन मोबाइल पर वैक्सीन लेने का मैसेज आने से लाभुक हैरान हैं. रोहित सिंह की मानें तो उन्होंने अपनी पत्नी रिंकी कुमारी एवं पुत्री श्रेया सोलंकी को 25 मई को कोविड टीका का पहला डोज लगवाया था. जिसके बाद कुछ व्यक्तिगत एवं स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते दोनों दूसरा डोज नहीं ले पाए थे. इस बीच अस्पताल से दोनों को दूसरा डोज लेने के लिए फोन भी आया था. लेकिन कुछ कारण से दूसरा डोज नहीं लिया जा सका. बावजूद इसके सोमवार को मोबाइल पर दूसरा डोज लग जाने का जैसे ही मैसेज मिला सभी हैरान रह गए. इतना ही नहीं संबंधित लिंक पर कोविड-19 का सफलतापूर्वक दोनों डोज लिए जाने का सर्टिफिकेट भी डाउनलोड हो गया.
मामला चर्चाओं में है और इस तरह के मामले ने कोविड वैक्सीनेशन के डाटा पर भी सवाल खड़ा कर दिया है. मामले को लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि इस तरह की एक शिकायत और भी आया था. जिसको लेकर जिला स्वास्थ्य समिति को सूचित किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने दूसरा डोज नहीं लगवाया है और यदि उन्हें इस तरह का मैसेज आ भी गया है तो उन्हें टीका का डोज लगाया जाएगा.