Breaking News
IMG 20211121 WA0147

जदयू के ‘समदर्शी नेतृत्व व समावेशी विकास के 15 साल बेमिसाल’ कार्यक्रम में कई नेता करेंगे शिरकत

IMG 20211109 WA0005

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जदयू ने ‘समदर्शी नेतृत्व व समावेशी विकास के 15 साल बेमिसाल’ कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है. कार्यक्रम को लेकर जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने बताया है कि 24 नवम्बर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 वर्षो की समर्पित जनसेवा की शानदार उपलब्धि पर जिला मुख्यालय के जिला जनता दल यूनाइटेड कार्यालय के निकट कचहरी रोड में ‘समदर्शी नेतृत्व व समावेशी विकास के 15 साल बेमिसाल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

वहीं जदयू के जिला प्रवक्ता अरविंद मोहन ने बताया कि कार्यक्रम में मदन सहनी (जिला प्रभारी मंत्री सह समाज कल्याण विभाग), बेलदौर के विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, पूर्व विधान परिषद सदस्य सोनेलाल मेहता, अलौली से जदयू के प्रत्याशी रहीं साधना देवी सदा सहित जिले से पार्टी के कई नेता शिरकत करेंगे. वहीं नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के हर क्षेत्र में किए गए 15 सालों के विकासात्मक कार्यो की चर्चा की जाएगी.


Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!