Breaking News

खगड़िया : मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 21 नवंबर को चलेगा विशेष अभियान

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : खगड़िया विधानसभा क्षेत्र (149) में निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा समीक्षा किया गया. निर्वाचन सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत निर्वाचन सूची में नाम जोड़ने, हटाने तथा संशोधन संबंधी कार्य हेतु मतदान केंद्रों पर आयोजित विशेष अभियान दिवस की समीक्षा हेतु निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता ने बीएलओ के साथ अपने कार्यालय में बैठक का आयोजन किया.

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को संबंधित विधानसभा क्षेत्र में एक नवंबर को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के आधार पर दिनांक 30 नवंबर तक दावा-आपत्तियां प्राप्त कर मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का निर्देश दिया था. जिसके आलोक में खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु सभी बूथ लेवल ऑफिसर के साथ भूमि सुधार उप समाहर्ता ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया. वहीं उन्होंने बताया कि 20 बीएलओ के ऊपर 1 सेक्टर बीएलओ नियुक्त किया जा रहा है और यह सेक्टर बीएलओ अपने सेक्टर में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के मॉनिटरिंग का कार्य करेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष अभियान चलाया जाना है. वहीं निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान सभी बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने अथवा संशोधन करने संबंधी प्रक्रिया एवं इसके लिए निर्धारित प्रपत्रों के संबंध में जानकारी दी गई और उन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया.


मौके पर बताया गया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी वयस्कों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए और साथ ही लिंगानुपात में भी सुधार करने हेतु शेष रही महिलाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाए. वहीं लिंगानुपात में सुधार के साथ मतदाता जनसंख्या अनुपात में भी सुधार करने की बातें कही गई. साथ ही बीएलओ को घर-घर सर्वे कर छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने है और विशेष अभियान दिवस के अवसर पर 21 नवंबर को मतदान केंद्र पर मतदाता सूची लेकर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया. 

विदित हो कि दिनांक 1 नवंबर को प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची के वैसे निर्वाचक जिनकी उम्र  01 जनवरी  2022 को 18 वर्ष या अधिक होगी तथा जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे सभी अपना नाम निर्वाचक सूची में प्रपत्र 6 के माध्यम से दर्ज करा सकते है. साथ ही 30 नवंबर तक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के अलावा विलोपन तथा संशोधन संबंधी आवेदन भी प्राप्त किया जाएगा. आवेदन बूथ लेवल ऑफिसर के माध्यम से निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को भेजा जा सकता है तथा ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है. नाम जोड़ने, हटाने तथा संशोधन संबंधी कार्य हेतु दिनांक 07 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान दिवस आयोजित किया जा चुका है. जबकि 21 नवंबर को पुनः प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष अभियान चलाया जाएगा. जहां प्राप्त दावा व आपत्तियों का निराकरण 20 दिसंबर तक किया जाएगा और 05 जनवरी 2022 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.

गौरतलब है कि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने गुरूवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी और उनसे अनुरोध किया था कि वे अपने स्तर से भी निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में सहयोग दें और इस संबंध में पार्टी के कार्यकर्ताओं को जागरूकता फैलाने हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया गया था.


Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!