पशु व मत्स्य पालकों को KCC उपलब्ध कराने हेतु मेगा ऋण शिविर का आयोजन कल
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : पशु व मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने हेतु आयोजित होने वाले मेगा ऋण शिविर के तैयारियों की जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने गुरूवार को समीक्षा की. वहीं जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक-सह- चीफ मैनेजर (यूनियन बैंक ऑफ इंडिया) सोनू कुमार सिंह को 19 नवम्बर को जिला मत्स्य कार्यालय में किसान क्रेडिट कार्डसंतृप्तीकरण अभियान के तहत आयोजित होने वाले मेगा ऋण शिविर के आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
उल्लेखनीय है कि पशुपालन निदेशालय एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के द्वारा बैंकों और सभी जिलों के अग्रणी जिला प्रबंधकों को जिलों में पशुपालक एवं मत्स्य पालक किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड जिलास्तरीय मेगा ऋण शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया था. जिसके आलोक में जिले में 19 नवबंर को मेगा ऋण शिविर आयोजित किया जा रहा है. बताया जाता है कि इस शिविर का उद्देश्य किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में संतृप्तीकरण की स्थिति को प्राप्त करना है.
मौके पर जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिया कि सभी बैंक समन्वयक इस मेगा ऋण शिविर में भाग लेना सुनिश्चित करें तथा अधिकाधिक योग्य पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने के लक्ष्य लेकर चलें. वहीं कहा गया कि जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर मोहम्मद मोइनुद्दीन एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी अंजनी कुमार भी पशु व मत्स्य पालकों के बीच इस मेगा ऋण शिविर के बारे में सूचना प्रसारित करें, ताकि वे शिविर में आकर किसान क्रेडिट कार्ड हेतु अपना आवेदन जमा करा सकें. वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में पशु एवं मत्स्य पालकों की संख्या अधिक है, इसलिए उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाना लाभकारी होगा. साथ ही निर्धारित समय सीमा के अंदर इन कैंपों में सृजित तथा बैंकों को पूर्व में प्रेषित आवेदनों को संबंधित बैंकों द्वारा स्वीकृत करना सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा गया कि जिलाधिकारी स्वयं कैंप की मॉनिटरिंग करेंगे.
मेगा ऋण शिविर के तैयारी हेतु आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा और वरीय उप समाहर्ता चंदन कुमार भी उपस्थित थे.