Breaking News

खगड़िया : पंचायत चुनाव के छठे चरण का रिजल्ट, जानें कौन कहां से जीता

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : पंचायत चुनाव के छठे चरण में बुधवार को जिले के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 6 व 7 के 9 पंचायतों में मतदान हुआ था. जबकि शनिवार की सुबह भारी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच बाजार समिति स्थित मतगणना केन्द्र पर मतगणना का कार्य आरंभ हुआ. मिल रही खबर के मुताबिक इस चुनाव में कई निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों की कुर्सी डोल गई है और कई नये चेहरे को मौका मिला है. साथ ही कई निवर्तमान प्रतिनिधि अपनी कुर्सी बचाने में भी कामयाब रहे हैं. 

जिला परिषद क्षेत्र संख्या 6 से जिला परिषद सदस्य पद पर पूनम देवी विजयी रहीं हैं. उन्होंने अपने निकतम प्रतिद्धंदी उजमा अमीर को 3177 मतों से मात दी है. पूनम देवी को 9495 एवं उजमा अमीर को 6318 मत मिले हैं. उधर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 7 से शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह की पत्नी निवर्तमान जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना सिंह को लगातार दूसरी बार जीत मिली है. उन्होंने अपने निकतम प्रतिद्वंदी डोली कुमारी को 850 मतों से पराजित किया है. प्रियदर्शना सिंह को 4717 एवं डोली कुमार को 3867 मत मिले हैं . 

उधर मुखिया पद पर उत्तर माड़र पंचायत से रामचन्द्र सदा, रसौंक पंचायत से संजू देवी, गौड़ाशक्ति से राजेश सिंह, बछौता से राधा देवी, रहीमपुर मध्य से कृष्ण कुमार ठाकुर, माड़र उत्तरी से रागनी कुमारी, माड़र दक्षिण से मुस्तरी बेगम, रहीमपुर दक्षिण से सोनी देवी एवं रहीमपुर उत्तरी से निरंजन चौधरी विजयी रहे हैं.

देखें, विभिन्न पंचायतों के मुखिया पद का परिणाम

देखें, पंचायत समिति सदस्य पद का परिणाम

देखें, विभिन्न पंचायतों के सरपंच पद का परिणाम




 

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!