Breaking News

भगवान की सभी कथाएं हैं मानव जीवन से जुड़ी

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत चकप्रयाग गांव में 11 दिवसीय श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ में दिन-प्रतिदिन श्रोताओं की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं चित्रकूट से पधारे कथा वाचक मानस माधुरी राजकुमारी, भागलपुर के मानस कोकिला संगीता सुमन, उत्तर प्रदेश गोरखपुर के मानस मंदाकिनी लक्ष्मी मिश्रा के कोकील कंठ से श्रोतागण गण संगीत मय भगवान नाम का रसपान कर रहे हैं. 

इस अवसर पर कथा वाचन के दौरान कहा गया कि कलयुग में केवल राम अधारा, सुमिर सुमिर नर उतरीं पारा, भगवान श्रीराम के नाम की महिमा अनंत है. उन्होंने अपने चरणों का स्पर्श कर अहिल्या का उद्धार कर दिया. केवल राम नाम का जप करने से जीवन उद्धार हो जाता है. भगवान की जितनी भी कथाएं हैं, वह मानव जीवन से जुड़ी है और उसे आत्मसात करने की जरूरत है. इस महारूद्र यज्ञ में भव्य मंडप पर अनवरत रामधुन की ध्वनि से वातावरण भक्तिमय हो चुका है तथा मशहूर शक्ति सिंह की टीम द्वारा रासलीला देखकर श्रोतागण झूमने पर मजबूर हो रहे हैं. महायज्ञ में विभिन्न देवी-देवताओं के प्रतिमा स्थापित किया गया है. जो आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है.


Check Also

एक साथ उठी मां – बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

एक साथ उठी मां - बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!