
गोगरी के रामपुर में सात दिवसीय छठ मेला आरंभ
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी जमालपुर के रामपुर में सात दिवसीय 36वां छठ मेला का उद्घाटन शुक्रवार को पूर्व नगर सभापति सह राजद नेता मनोहर यादव ने फीता काटकर किया. मौके पर पूर्व नगर सभापति ने कहा कि रामपुर जमालपुर का यह मेला ऐतिहासिक है और मेला से आपसी सौहार्द बढ़ता है. व्यस्तम जिंदगीं में लोग मेला में समय निकालकर मनोरंजन करते हैं और लोगों को एक-दूसरे से मिलने का मौका मिलता है.
मौके पर राजद नेता कैलाशचंद्र यादव, जिला परिषद सदस्य फुलेश्वर चौरसिया, रामपुर सरपंच नूर आलम, नगर पार्षद रणवीर कुमार, पंचायत समिति सदस्य चंदन पासवान, राजद महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रंजू सहनी, झिकटिया पंचायत के सरपंच राकेश यादव, छठ मेला के अध्यक्ष बिनोद कुमार जायसवाल, मंत्री मृतुन्जय गोप, बाजार प्रभारी सुभाष साह, पूर्व सरपंच राजेन्द्र यादव, राजद युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव, सुनील चौरसिया, पूर्व सरपंच परमानंद यादव, रामबालक तांती, संजय सिंह, नंदकिशोर यादव, आमिर खान आदि उपस्थित थे.