लगातार 61 घंटे तक गजल गाकर प्रतीक ने रच दिया नया कीर्तिमान
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : लगातार 61 घंटे तक गजल गायकी से मखमली आवाज भी थक चुका था, लेकिन प्रतीक का हौसला कम नहीं हुआ और आखिरकार उन्होंने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर ही लिया. उल्लेखनीय है कि 5 नवम्बर से जिले के परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत के माधवपुर गांव निवासी गायक प्रतीक कुमार सिंह ने मैराथन गजल गायिकी में नया कीर्तिमान बनाने का संकल्प के साथ श्रीकृष्ण इंटर उच्च विद्यालय नयागांव के सभागार में गायन शुरू किया था और 08 नवंबर की अहले सुबह उन्होंने एक नया रिकार्ड अपने नाम कर लिया.
लगातार 61 घंटे तक गजल गायिकी के दौरान उन्होंने 427 गजल को अपना स्वर दिया. मौके पर मौजूद इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स के अधिकारी धर्मेन्द्र नाथ ने प्रतीक को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जबकि इवेंट मैनेजर विभा कुमारी ने फोन पर बताया कि मैराथन गजल गायन में यह देश स्तर पर यह पहला रिकार्ड हैं और प्रतीक का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाएगा.
इस कीर्तिमान को ऑफिसियल रिकॉर्ड में लाने के लिये प्रस्तावित आयोजन स्थल पर इंडिया बुक रिकॉर्ड के अधिकारी मौजूद रहे़. साथ ही रेडियो वृष्टि भी कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग कर रहा था. जिले के परबत्ता प्रखंड के माधवपुर गांव के किसान कैलाशपति सिंह के 28 वर्षीय पुत्र प्रतीक की रुचि बचपन से ही संगीत की तरफ रहा है और अब उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर जिला सहित प्रदेश को गौरवान्वित कर दिया है.