शराबबंदी कानून को दारोगा जी ही दिखा रहे थे ठेंगा, एसपी के निर्देश पर हुई गिरफ्तारी
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार में शराबबंदी के दौर में शराबबंदी कानून को कुछ पुलिस पदाधिकारी भी ठेंगा दिखा रहे हैं. इस कड़ी में जिले के गोगरी थाना में पदस्थापित एक दारोगा को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. मामले पर पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया है कि दारोगा अरूण कुमार झा नशे में पाये गए हैं. जिसपर मामला दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजा जा रहा है. साथ ही एसपी ने कहा है कि मामले में दारोगा पर विभागीय कार्रवाई के बाद उनकी बर्खास्तगी संभव है. शराब पीने के आरोप में दारोगा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने दारोगा के नशे में होने की शिकायत एसपी से की थी. जिसके बाद एसपी ने मामले की जांच का आदेश गोगरी के थानाध्यक्ष पवन कुमार को दिया था. इस दौरान जब दारोगा का ब्रेथ एनलाइजर से जांच की गई तो उनके शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद शराब सेवन के आरोप में दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया. उधर एसपी ने कहा है कि मद्यनिषेध नीति से कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और ऐसे मामले में किसी भी स्तर के कर्मी को बख्शा नहीं जायेगा.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform