Breaking News

चौकीदारों की परेड, शराब की सूचना देने का दिया गया निर्देश

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शनिवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एसपी, डीएसपी व इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारियों की अध्यक्षता में चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया. वहीं शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. 

पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के निर्देशानुसार चौकीदारों को शराब मामले की सूचना संकलन करने का निर्देश दिया गया.

गौरतलब है कि एसपी ने जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष को थानों में चौकीदारी परेड आयोजित कर शराब की सूचना संकलन करने का आदेश दिया था. साथ ही उन्होंने परेड के दौरान शराब निर्माण, उसकी बिक्री, भंडारण एवं तस्करी के संबंध में सूचना संकलन कर छापेमारी करने का निर्देश दिया है. जिस आलोक में शनिवार को जिले के विभिन्न थानों में थानाध्यक्षों ने चौकीदारी परेड कराई. इस दौरान एसपी से मिले निर्देश की जानकारी से चौकीदारों व पुलिस अफसरों को अवगत कराया गया.


Check Also

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

error: Content is protected !!