Breaking News

खगड़िया : पंचायत चुनाव के छठे चरण में 65.65 प्रतिशत मतदान

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : पंचायत चुनाव के छठे चरण में बुधवार को जिले के दो जिला परिषद क्षेत्रों ( जिप क्षेत्र संख्या 6 व 7) के नौ पंचायतों में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. साथ ही मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के विभिन्न प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम एवं ग्राम कचहरी पंच व सरपंच के किस्मत का फैसला मतपेटी में बंद हो गया. छठे चरण में दो जिप क्षेत्र के नौ पंचायतों में कुल 147 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिसके लिए 882 मतदान कर्मियों की नियुक्ति की गई थी. जबकि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए गश्तीदल, सेक्टर जोनल व कलस्टर के अधिकारी नियुक्त किए गए थे. मतदान के दौरान जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष व पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार लगातार विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लेते रहे. 

मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के छठे चरण में जिले में 65.65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें महिला मतदाताओं की भागिदारी पुरूष मतदाताओं से अधिक रही है. महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 69.68 रहा है. जबकि 62.04 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया. गौरतलब है कि छठे चरण में 80179 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था. जिसमें से 53639 मतदाताओं ने वोटिंग में हिस्सा लिया. इस क्रम में 26200 पुरूष मतदाता और 26439 महिला मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया.


Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!