Breaking News
IMG 20211102 WA0189

लगाया गया दीप स्टाॅल, मिट्टी के दीये जलाने की अपील

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : अभाविप के स्टूडेंट्स फाॅर सेवा द्वारा जिले भर में ‘दीप स्टाॅल’ लगाकर दीपावली में मिट्टी से बने दीपक को जलाने का संदेश दिया जा रहा है. बताया जाता है कि स्टूडेंटस फाॅर सेवा ( SFS ) के प्रांत संयोजक भरत सिंह जोशी के नेतृत्व में बिहार में कुम्हार द्वारा निर्मित मिट्टी के दीपक जलाने के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिसके तहत जिले के विभिन्न जगहों पर स्टूडेंट्स फाॅर सेवा ( SFS ) की टीम ने दीप स्टाॅल लगाकर लोगों के बीच मिट्टी के दीप बांटे जा रहे हैं.

मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं के बीच “दीप स्टाॅल” लगाकर दीपक वितरण किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन स्टूडेंट्स फाॅर सेवा के प्रांत संयोजक भरत सिंह जोशी, पहाड़चक विद्यालय के प्राचार्य दिनेश सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष नीतीन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया.
कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के जिला कार्यसमिति सदस्य नीतीश पासवान कर रहे थे.

इस अवसर पर भरत सिंह जोशी ने कहा कि पारम्परिक दीपों को जलाना ही दीवाली का वास्तविक महत्व होता है. उन्होंने कहा कि मिट्टी के दीप का प्रयोग करने से उनृगरीब मजदूरों को भी उनकी मजदूरी मिल सकेगी, जिन्होंने इसे अपने हाथों से तैयार किया है. उन्होंने बताया कि मिट्टी एक प्राकृतिक पदार्थ है जिससे हमारे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होता है.

वहीं प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि दीपावली के दौरान सजावट के लिए इलेक्ट्रिक लाइट की जगह मिट्टी के दीपों का प्रयोग करना हितकर है. उन्होंने कहा कि दीपक का प्रयोग करने से 3-4 दिनों में होने वाली विद्युत की खपत को रोका जा सकता है. जबकि विहिप के नीतीन कुमार ने लोगों से दीपावली पर्व पर चाइनीज झालर, बल्ब और अन्य सामान की जगह स्वदेशी वस्तु खरीदने की अपील किया.


Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!