Breaking News

जब डीएम के मोबाइल पर आया 24 घंटे के अंदर सिम बंद होने का मैसेज और फिर…



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : साइबर ठग के द्वारा लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपनाये जाते हैं और इस क्रम में क्या आम या फिर क्या खास, हर को झांसा देने की कोशिश ठगों के द्वारा की जाती है. कुछ ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के मोबाइल पर गुरूवार की दोपहर 1 बजकर 47 मिनट पर एक मैसेज आया. जिसमें बीएसएनएल के सिम कार्ड का वेरिफिकेशन पेंडिग होने की बात कही गई थी और मैसेज में दिया गया नंबर कस्टमर केयर का बताते हुए उस पर कॉल कर केवाईसी अपडेट करने को कहा गया था. इतना ही नहीं, ऐसा नहीं करने पर सिम के 24 घंटे के अंदर बंद हो जाने की बातें भी लिखी गई थी. 

मामले को लेकर जिलाधिकारी ने जब बीएसएनएल से संपर्क साधा तो बीएसएनएल के द्वारा ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजे जाने की बातें सामने आई. साथ ही बताया गया कि बीएसएनएल किसी निजी नंबर से ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजता है. बहरहाल साइबर ठग अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका है. इस बीच जिलाधिकारी ऐसे मैसेज से लोगों को सावधान व सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा है कि बैंक या सिम कंपनियां ऐसे मैसेज नहीं भेजती और ऐसे मामलों में जानकारी ही सुरक्षा है.


Check Also

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

error: Content is protected !!