Breaking News

बे-मौसम की बारिश ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी,खेतों में बिछी धान की फसलें



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश व हवाओं ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. बे-मौसम की बारिश व हवाओं से खेतों में लगे धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है और खेतों में खड़ी फसलें बिछ गई है. तेज हवाओं को साथ बारिश ने अन्य फसलों को भी क्षति पहुंचाया है. 

बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने बताया कि तेज हवा व लगातार बारिश के कारण धान के फसलों को व्यापक क्षति हुई है और खेतों में जल जमाव हो गया है. उन्होंने बताया है कि जिले के अलौली, बैलदौर, मानसी, चौथम प्रखंड में धान की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है और जिले भर में किसानो के 9 हजार हेक्टेयर में लगी धान की फसल खराब हुई है. 
किसान नेता ने कहा है कि नेपाल में हुई भारी वर्षापात के कारण 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिससे कोसी व बागमती नदी का जल स्तर बढ़ने से पुनः बाढ़ की संभावना बढ़ गई है. ऐसे में सभी खुले स्लूइस गेट को तत्काल बंद करने की मांग उन्होंने जिला प्रशायन से की है. साथ ही किसान नेता के द्वारा सरकार से फसल क्षति पूर्ति की मांग की गई है.


Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!