Breaking News
IMG 20211020 WA0018

बिहार के सीनियर महिला हॉकी टीम में खगड़िया की नवनीत कौर ने बनाई जगह



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : उत्तरप्रदेश के झांसी मेंं 20 से 30 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले 11वीं सीनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप के लिए चयनित 18 सदस्यीय बिहार टीम में खगड़िया की खिलाड़ी नवनीत कौर को भी शामिल किया गया है. शहर के विश्वनाथगंज निवासी सरदार नरेंद्र सिंह की पुत्री नवनीत कौर कोशी कॉलेज की छात्रा हैं.
उल्लेखनीय है कि हॉकी बिहार के द्वारा 4 व 5 को अक्टूबर पूर्णिया में चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमे प्रदर्शन के आधार पर खगड़िया की तीन खिलाड़ी नवनीत कौर, नाजरीन आगा व पल्लवी कुमारी का चयन कैम्प के लिए किया गया था. जिसके बाद 18 सदस्यीय बिहार टीम में खगड़िया की नवनीत कौर जगह बनाने में सफल रही.राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए नवनीत कौर के चयन की खबर से जिले केहॉकी खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई. जिला हॉकी संघ के सचिव विकास कुमार ने बताया कि नवनीत कौर जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और 19 वर्षीय नवीनत कौर अपने प्रदर्शन के आधार पर बिहार टीम में जगह बनाने में सफल रही हैं. साथ ही उन्होंने नवनीत द्वाराप्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जाहिर किया है.

इधर नवनीत केचयन पर जिला हॉकी कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राज कुमार फोगला, उपाध्यक्ष हेमा भारती, नवीन गोयनका, शिवराज यादव, नागेन्द्र सिंह त्यागी, खेल महासंघ के रविश चंद्र बंटा, मनीष कुमार सिंह, रंजीत कांत वर्मा, रणधीर कुमार सिंह, डॉ प्रेम, डॉ जैनेन्द्र नाहर, अमन सिन्हा, जितेंद्र कुमार बमबम, प्रदुमन सिंह, डॉ एच प्रसाद, राकेश कुमार, कोशी कॉलेज के प्रचार्य राजकुमार सिंह, पीटाई सुरेश बैठा, अखिल सिंह, संजय मांझी, हॉकी खिलाड़ी अंजू कुमारी, रिमझिम कुमारी, नाजरीन आगा, पल्लवी कुमारी, ज्योति कुमारी, नीतीश कुमार, प्रशान्त, लक्की, ,दिलखुश, अभय कुमार, अंकित आदि ने शुभकामना व्यक्त किया है.


Check Also

IMG 20260129 WA0023

अगुवानी घाट पर खेलकूद का रोमांच, कबड्डी में मोकामा व बीहट, तो रग्बी में खगड़िया की टीम रही विजेता

अगुवानी घाट पर खेलकूद का रोमांच, कबड्डी में मोकामा व बीहट, तो रग्बी में खगड़िया की टीम रही विजेता

error: Content is protected !!