Breaking News
IMG 20211019 WA0166

ताला तोड़ बंद मकान से लाखों की चोरी, नगदी व जेवरात ले उड़े चोर



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में चोरों ने एक बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है. घटना सेवानिवृत्त प्रोफेसर कुल्हडिया गांव के वार्ड नंबर एक निवासी शशिभूषण तिवारी के घर घटी है. पीड़ित परिवार की मानें तो चोरों ने 5 लाख नगदी समेत करीब 8 लाख रुपए से अधिक मूल्य के जेवरात चोरी कर ली है. बताया जाता है गृहस्वामी अपनी पत्नी अनीता देवी के साथ घर बंद कर अपने पुत्र से मिलने एवं दुर्गा पूजा का आयोजन देखने 12 अक्टूबर को मुंगेर के जमालपुर गए हुए थे और 19 अक्टूबर की शाम को जब वे वापस लौटे तो घर का हाल देख दंग रह गए.

गृहस्वामी ने बताया कि मुख्य द्वार में तो ताला लगा था, लेकिन अंदर के दरवाजे एवं ग्रील का ताला टूटा था. घर के अंदर अलमारी एवं संदूक का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत जेवरात चोरी कर ली है. साथ ही संभावना व्यक्त किया गया कि चोर छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश किया और कीमती सामान ले उड़े. फिलहाल घरवाले चोरी गये सामानों की कीमत के आंकलन में जुटे थे. मामले की सूचना फोन से थाना को दी गई. सहायक थाना अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने बताया हे कि चोरी की सूचना मिली है और पीड़ित को आवेदन देने को कहा गया है. जिसके बाद छानबीन कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.


Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!