61 घंटे व 500 गजल, एक नया कीर्तिमान बनाने के दहलीज पर खड़ा प्रतीक
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के माधवपुर गांव निवास गायक प्रतीक कुमार सिंह एक नया रिकार्ड कायम करने के दहलीज पर खड़ा हैं. उन्हें 61 घंटे तक लगातार गजल गाकर एक नया कीर्तिमान बनाने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स ने स्वीकृति दे दी है और अब सारी निगाहें गाइडलाईन के तहत उनकी गायिकी पर टिकी हुई है.
जिले के माधवपुर गांव निवासी किसान कैलाशपति सिंह के 28 वर्षीय पुत्र प्रतीक की रुचि बचपन से ही संगीत के क्षेत्र में रहा है. उन्होंने संगीत समिति इलाहाबाद से संगीत में स्नातक की है. बांका जिला के मालडीह स्थित संगीत महाविद्यालय से संगीत सीखने के पूर्व से ही वे गजल गायन करते रहे हैं. गजलों के अलावा भजन तथा सुगम संगीत भी वे गाते हैं. तीन वर्षों तक मुंबई में संगीत के क्षेत्र में उन्होंने संघर्ष किया है और वे बिहार के लगभग सभी जिलों में कार्यक्रम दे चुके हैं.
बताया जाता है कि इस कीर्तिमान को रिकॉर्ड में लाने के लिये प्रस्तावित आयोजन के समय इंडिया बुक रिकॉर्ड के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे़गे. साथ ही रेडियो वृष्टि भी कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग करने की सहमति दे चुके हैं. प्रतीक ने बताया है कि श्रीकृष्ण इंटर उच्च विद्यालय नयागांव के सभागार में दिनांक 05 नवंबर को संध्या 4 बजे से इस मैराथन गायन की शुरुआत होगी. जिसका समापन 08 नवंबर को सुवह 5 बजे होगा. इस दौरान वे लगातार गायन करते हुए पांच सौ गजलों को प्रस्तुत करेंगे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform