खगड़िया : अलौली उप डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा की हुई शुरूआत
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के अलौली उप डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा का शुभारंभ डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह के द्वारा फीता काट कर किया गया. सीबीएस की शुरुआत केक काटकर की गई. इस अवसर पर खगड़िया पश्चिमी के डाक निरीक्षक अमित कुमार, उपडाकपाल जनेश्वर महतो, प्रणाली प्रबंधक मनीष कुमार, अमरजीत महतों, सत्यनारायण यादव, सकलदेव यादव, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.
बताया जाता है कि कोर बैंकिंग सेवा की शुरुआत होने से आम जनता को लाभ मिलेगा. इस क्रम मे अलौली उप डाकघर के खाताधारी हिंदुस्तान के किसी भी कोने से स्वीकृत सीमा के तहत रकम जमा या निकासी कर सकते हैं. साथ ही यहां के खाताधारी अब अटल पेंशन योजना सहित अन्य पेंशन योजनाओं का लाभ ले सकेंगे.
इस अवसर पर मिठाई भी बांटा गया. अलौली उपडाकघर बेगूसराय डाक प्रमंडल का 44वां डाकघर है, जिसे आज सीबीएस से जोड़ा गया. बताया जाता है कि जिला के ही नयागांव उपडाकघर को भी शनिवार की ही सीबीएस से जोड़ा गया है. जो कि इस सुविधा वाला डाक प्रमंडल का 45वां उपडाकघर है. जिसकी विधिवत शुरुआत सोमवार 18 अक्टूबर को की जाएगी.