Breaking News
IMG 20211016 201314

दाता व दिव्यांश को मिली आईआईटी – जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिसमें जिले के दाता कुमार को भी सफलता मिली है. दाता जिले के परबत्ता प्रखंड के कबेला गांव निवासी अनिल कुमार व शाखा डाकपाल निशा कुमारी के पुत्र है. दाता की सफलता पर अशोक कुमार, डॉ अविनाश कुमार राय, डॉ पुष्पा कुमारी, हरिश्चंद्र कुंवर, मुखिया बालकृष्ण शर्मा, शिक्षावाद् प्रभाष चन्द्र राय आदि ने खुशी जाहीर करते हुए बताया कि वे बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं.

उधर जिले के सदर प्रखंड के चंद्र नगर निवासी व मध्य विद्यालय दान नगर में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत सुरेश प्रसाद सिंह व मध्य विद्यालय हरदासचक की शिक्षिका इन्दिरा कुमारी के पुत्र दिव्यांश ने आईआईटी की परीक्षा में 823वां रेंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है. उनकी सफलता पर शिक्षिका सुधा भुषण, थल सेना पद पर कार्यरत सुवेदार इन्द्र देव कुमार भुषण, प्रभाकर आदि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दिव्यांश काफी मेहनती एवं मेधावी छात्र रहा है. दिव्यांश कु सफलता पर परिवार वालों में खुशी का माहौल है.


Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!