भक्तों की विनती पर जब कुंवारी कन्याएं हंसी तो मंदिर परिसर में छा गया खुशहाली
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : आदिशक्ति मां दुर्गा की आराधना से वातावरण भक्तिमय हो चुका है. हर तरफ मां की जयकार सुनाई दे रहा है. शारदीय नवरात्रा में कुंवारी कन्या पूजन का विशेष महत्व है. माना जाता है कि मां दुर्गा कुंवारी कन्या के रूप में ही अवतार लिए हैं, जो सर्वशक्तिमान हैं.
जिले परबत्ता प्रखंड के श्री चतुर्भुजी दुर्गा मंदिर बिशौनी में नवमीं को कुंवारी कन्या पूजन की परम्परा सदियों पुरानी है. जिसे देखने के लिए मंदिर में भक्तजनों की अपार भीड़ उमड पड़ी. वहीं मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने कुंवारी कन्याओं को कतारबद्ध कर पैरों पर जल फूल चढाया गया तथा विधि विधान से पूजन किया गया. इस क्रम में
कुंवारी कन्या को सिन्दुर का टीका लगाने के बाद खोइछा भरने की रस्म अदा की गई. खोइछा में कई तरह के मिष्ठान एवं द्रव्य दिया गया.
कुंवारी पूजन के अंतिम क्षण भक्तजनों के द्वारा कन्या को हंसने के लिए विनती की गई और भक्तजनों की विनती पर जब कुंवारी कन्याएं हंसी तो मंदिर परिसर का वातावरण खुशहाल हो गया. जिसके बाद दुर्गा रूपी कन्या से आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर में भक्तजनों की भीड़ उमड़ पड़ा.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

