Breaking News
IMG 20211014 211031

भक्तों की विनती पर जब कुंवारी कन्याएं हंसी तो मंदिर परिसर में छा गया खुशहाली



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : आदिशक्ति मां दुर्गा की आराधना से वातावरण भक्तिमय हो चुका है. हर तरफ मां की जयकार सुनाई दे रहा है. शारदीय नवरात्रा में कुंवारी कन्या पूजन का विशेष महत्व है. माना जाता है कि मां दुर्गा कुंवारी कन्या के रूप में ही अवतार लिए हैं, जो सर्वशक्तिमान हैं.

IMG 20211014 210958

IMG 20211013 WA0005

जिले परबत्ता प्रखंड के श्री चतुर्भुजी दुर्गा मंदिर बिशौनी में नवमीं को कुंवारी कन्या पूजन की परम्परा सदियों पुरानी है. जिसे देखने के लिए मंदिर में भक्तजनों की अपार भीड़ उमड पड़ी. वहीं मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने कुंवारी कन्याओं को कतारबद्ध कर पैरों पर जल फूल चढाया गया तथा विधि विधान से पूजन किया गया. इस क्रम में
कुंवारी कन्या को सिन्दुर का टीका लगाने के बाद खोइछा भरने की रस्म अदा की गई. खोइछा में कई तरह के मिष्ठान एवं द्रव्य दिया गया.

कुंवारी पूजन के अंतिम क्षण भक्तजनों के द्वारा कन्या को हंसने के लिए विनती की गई और भक्तजनों की विनती पर जब कुंवारी कन्याएं हंसी तो मंदिर परिसर का वातावरण खुशहाल हो गया. जिसके बाद दुर्गा रूपी कन्या से आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर में भक्तजनों की भीड़ उमड़ पड़ा.


Check Also

IMG 20260127 WA0000

अगुवानी गंगा घाट पर श्रीगंगा महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, भक्ति और विकास के संकल्प के साथ गूंजा पूरा क्षेत्र

अगुवानी गंगा घाट पर श्रीगंगा महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, भक्ति और विकास के संकल्प के साथ गूंजा पूरा क्षेत्र

error: Content is protected !!