Breaking News

15 दिनों के अंदर सरकार को सभी दस्तावेज के साथ रिपोर्ट भेजेगी प्रशासन



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के भरतखंड ड्योढ़ी गांव स्थित बाबू बैरम सिंह का 52 कोठली 53 द्वार के नाम से विख्यात पक्का एवं सुरंग का जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने अवलोकन किया. वहीं डीएम ने बताया कि पर्यटन विभाग से इसके जीर्णोद्धार की बातें चल रही है और यदि समय रहते कलाकृति एवं महल को बचाया नहीं गया तो वो इतिहास के पन्नों में रह जाएगी. 

मौके पर डीएम ने कहा कि पन्द्रह दिनों के अंदर जिला प्रशासन सभी दस्तावेजों के साथ बिहार सरकार को रिपोर्ट भेजेगी, ताकि इस ऐतिहासिक महल का जीर्णोद्धार के साथ दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित किया जा सके.

जिलाधिकारी ने भरतखंड ड्योढ़ी दुर्गा मंदिर , खजरैठा दुर्गा मंदिर एवं अतिप्राचीन श्रीराम मंदिर पहुंच पूजा-अर्चना किया. साथ ही स्वर्ण देवी दुर्गा मंदिर सतखुट्टी, सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा मंदिर मड़ैया में भी मां  का दर्शन किया. साथ ही पूजा पंडाल में चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान का भी जायजा लिया.


Check Also

डीएलएड परीक्षा में राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के छात्राओं का बेहतर परिणाम

डीएलएड परीक्षा में राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के छात्राओं का बेहतर परिणाम

error: Content is protected !!